स्कूटी को टक्कर मारने व मारपीट करने का एक आरोपी काबू
गांव डांगरा के पास 15 दिन पहले एक सफेद डिजायर कार एवं स्कूटी सवार की टक्कर के बाद हुए झगड़े में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एस.सी/एस.टी एक्ट एवं आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज मुख्य आरोपी सतीश निवासी डांगरा को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी टोहाना उमेद सिंह ने बताया कि पीड़ित परमजीत सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ललौदा ने शिकायत में बताया था कि 6 अगस्त 2025 को सुबह 9.45 बजे जब वह स्कूटी पर टोहाना आ रहा था तो गांव डांगरा के वाटर वर्क्स व गांव बिढ़ाईखेड़ा के बीच एक सफेद डिजायर कार ने जानबूझकर उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। कार से संदीप ठरवी और अन्य साथी हथियारों सहित बाहर निकले और लाठियों, गंडासी तथा लोहे की रॉड से उस पर बेरहमी से हमला किया। हमलावरों ने इस दौरान जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। घायल परमजीत सिंह को सरकारी अस्पताल टोहाना में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में अग्रोहा रेफर किया गया था। सिटी थाना टोहाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।