मंगलवार को नॉनवेज बेचने पर बजरंग दल कार्यकर्ता ने की मारपीट, बुलवाया जय श्रीराम
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उचित कार्रवाई की जाएगी
कैंप चौक के पास शराब ठेके के समीप मंगलवार को नॉनवेज दुकान खोलने पर बजरंग दल के एक कार्यकर्ता ने दुकानदार से मारपीट की और जबरन जय श्रीराम बुलवाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बजरंग दल के जिला संयोजक ने पुष्टि की है कि वीडियो में दिखाई दे रहा व्यक्ति संगठन का ही कार्यकर्ता है।
वहीं पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। वायरल वीडियो में एक युवक गले में भगवा अंगोछा डाले नॉनवेज दुकान संचालक से गाली-गलौज करता दिखाई दे रहा है। वह दुकानदार को थप्पड़ मारते हुए कहता है- पता है हम कौन हैं, बजरंग दल से हैं। इसके बाद वह फिर थप्पड़ मारता है और दुकान पर रखा सामान उठाकर फेंक देता है।
दुकानदार डर के मारे माफी मांगता है और कहता है कि अब दोबारा ऐसा नहीं होगा। युवक फिर उससे जय श्रीराम बोलने को कहता है, जिस पर दुकानदार जय श्रीराम बोलता है और दुकान बंद करने की बात कहता है। मामले में बजरंग दल के जिला संयोजक अमर कैमरी ने बताया कि वीडियो में दिख रहा युवक रणबीर है, जो ऋषि नगर का रहने वाला है और उसे गोसेवा की जिम्मेदारी दी गई है।
उन्होंने कहा कि रणबीर को वीडियो वायरल नहीं करने की हिदायत दी गई थी, लेकिन उसने ऐसा कर दिया। कैमरी ने यह भी कहा कि मंगलवार को नॉनवेज बेचना या खाना आस्था का विषय है, जबरदस्ती नहीं होनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि फिलहाल इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन मामला संज्ञान में है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
