ओलंपिक क्वालीफायर रितिका का स्वागत
रोहतक, 24 अप्रैल (हप्र) 76 किग्रा भार वर्ग में पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली रितिका हुड्डा का बुधवार शाम को रोहतक पहुंचने पर छोटूराम स्टेडियम में जोरदार स्वागत किया गया। रितिका ज्योंहि छोटूराम स्टेडियम पहुंची गेट से कुश्ती...
Advertisement
रोहतक, 24 अप्रैल (हप्र)
76 किग्रा भार वर्ग में पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली रितिका हुड्डा का बुधवार शाम को रोहतक पहुंचने पर छोटूराम स्टेडियम में जोरदार स्वागत किया गया। रितिका ज्योंहि छोटूराम स्टेडियम पहुंची गेट से कुश्ती हाल तक कतार में खड़े उनके कोच व खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। कोच व साथी खिलाड़ियों के स्वागत से गदगद रीतिका ने भरोसा दिलाया कि वह देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। रितिका के कोच मनदीप ने बताया कि रितिका देश की पहली महिला पहलवान है जिसने अंडर 23 विश्व चैंपियन में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

