25 नवंबर को जंतर-मंतर पर होगी पुरानी पेंशन महारैली : अरविंद यादव
हसला ने जिले के स्कूलों में चलाया संपर्क अभियान
हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला) की जिला एवं खंड कार्यकारिणी ने पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली को लेकर जिले में व्यापक स्तर पर संपर्क अभियान चलाया। जिला प्रधान अरविंद यादव के नेतृत्व में टीम ने महेंद्रगढ़ जिले की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं, कार्यालयों और विभागों में जाकर कर्मचारियों को 25 नवंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर होने वाली राष्ट्रीय पुरानी पेंशन महारैली के लिए आमंत्रित किया।
यह रैली नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम और पेंशन बहाली संघर्ष समिति के संयुक्त आह्वान पर आयोजित की जा रही है। प्रधान अरविंद यादव माजरा ने बताया कि एनपीएस और यूपीएस दोनों ही बाजार आधारित नीतियां हैं, जिनमें कर्मचारियों के बुढ़ापे का ठोस सुरक्षा तंत्र उपलब्ध नहीं है।
उन्होंने कहा कि एनपीएस के तहत रिटायर कर्मियों को मिलने वाली पेंशन कई बार वृद्धावस्था पेंशन से भी कम रह जाती है। वहीं यूपीएस में पूर्ण पेंशन गारंटी का अभाव, अंशदान वापसी न होना, डीए समायोजन नहीं मिलना, जीपीएफ सुविधा का न होना, फैमिली पेंशन में कटौती और पेंशन पात्रता 25 वर्ष जैसी कमियां कर्मचारी वर्ग के लिए चिंता का विषय हैं। इन खामियों के कारण देशभर के कर्मचारी पुरानी पेंशन स्कीम को ज्यों का त्यों लागू करने की मांग कर रहे हैं।
अभियान के दौरान राज्य सचिव राधेश्याम नरवारा, लीगल सेल पदाधिकारी सतीश कौशिक, संरक्षक रघुवीर पटेल, मुख्य सलाहकार डॉ. योगेंद्र, खंड प्रधान रामनिवास लंबोरा, चरण सिंह बडेसरा, विक्रम अकोदा, सुबे सिंह चौहान, हंसराज यादव, जिला महासचिव डॉ. जितेंद्र भारद्वाज, उपप्रधान पुष्पा देवी, भूपेंद्र खोश्या, दिलीप सागरपुर, दीवान सिंह, विक्रांत सेन, महिला सेल संयोजक सुनीता यादव, प्रेस प्रभारी धर्मसिंह और नगेंद्र सिंह सहित कई पदाधिकारियों ने कर्मचारियों से रैली में पहुंचकर आंदोलन को मजबूती देने की अपील की।
