पारिवारिक रंजिश में ऑयल मिल मालिक की हत्या, आरोपी चंद घंटों में ही गिरफ्तार
जिले के गांव बखापुर में ऑयल मिल मालिक रोशन लाल की हत्या के मामले में कसौला थाना पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी रवि उर्फ विक्की को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी...
Advertisement
जिले के गांव बखापुर में ऑयल मिल मालिक रोशन लाल की हत्या के मामले में कसौला थाना पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी रवि उर्फ विक्की को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ में खुलासा किया कि पारिवारिक रंजिश के कारण उसने ईंट-पत्थरों से हमला कर रोशन लाल की हत्या की थी और उसका मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गया था।
मंगलवार की सुबह बखापुर गांव में रोशन लाल का शव खून से लथपथ चारपाई पर पड़ा मिला था। घटना स्थल पर पुलिस की सीन ऑफ क्राइम टीम भी पहुंची और जांच के दौरान मौके से खून से सनी ईंटें बरामद हुईं, जिनसे साफ हुआ कि हत्या में हिंसक वारदात हुई है। मृतक के भतीजे रतन लाल की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
Advertisement
डीएसपी सुरेन्द्र श्योराण ने बुधवार को अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस ने सटीक और तेज़ कार्यवाही करते हुए आरोपी रवि को काबू कर लिया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि मृतक के परिवार से पुरानी रंजिश थी, जो इस हत्या की वजह बनी। उसने हत्या के बाद मृतक का मोबाइल फोन भी अपने कब्जे में ले लिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Advertisement