‘अधिकारी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लें’
भिवानी (हप्र):
अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल ने कहा कि समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से लेकर त्वरित समाधान करें। गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल के लिए टैंकरों की वैकल्पिक व्यवस्था करें। एडीसी सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हाल में आयोजित समाधान शिविर में लोगों की शिकायतें सुन रहे थे। समाधान शिविर के दौरान एडीसी के समक्ष सपना, रामसिंह, विजेन्द्र शर्मा, राजबीर शर्मा, संदीप व किरण ने पीपीपी से संबंधित समस्या रखी। महेश, सतवीर कौशिक व रमेश ने पुलिस कार्रवाई बारे समस्या रखी। इसी प्रकार से मुस्कान ने स्कूल के पास से अवैध कब्जा हटवाने बारे, जोगिन्द्र, कमला, विमला, रामप्रताप शर्मा, बीरमती देवी व बिल्लू ने पेंशन बनवाने बारे समस्या रखी। सेक्टर 13 व 23 के निवासियों ने पानी की समस्या बारे तथा दिनोद निवासी प्रदीप ने गांव के स्टेडियम की मरम्मत करवाने की बात रखी।