मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जलभराव का समाधान करें अधिकारी : सांगवान

भाजपा के दादरी विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि लगातार हो रही बारिश के कारण बने जलभराव से निपटने के लिए अधिकारी तुरंत समाधान करें। इस मामले में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री नायब...
चरखी दादरी में बृहस्पतिवार को अधिकारियों के साथ जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण करते विधायक सुनील सांगवान। -हप्र
Advertisement

भाजपा के दादरी विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि लगातार हो रही बारिश के कारण बने जलभराव से निपटने के लिए अधिकारी तुरंत समाधान करें। इस मामले में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों पर प्राकृतिक आपदा से खराब हुई खरीफ फसलों का किसानों को उचित मुआवजा मिलेगा। इसके लिए वे स्वयं मुख्यमंत्री से मिलकर मांग पत्र सौंप चुके हैं।

विधायक सुनील सांगवान ने बृहस्पतिवार को एसडीएम योगेश सैनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ दादरी शहर के जलभराव से ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लिया और लोगों से बातचीत की। इस दौरान विधायक ने दादरी के लोहारू चौक, महेंद्रगढ़ चौक, कलियाणा मोड़, कालेज रोड, चिड़िया रोड, रावलधी बाईपास सहित शहर के कई क्षेत्रों में पहुंचे और पानी निकासी के प्रबंधों का निरीक्षण किया।

Advertisement

मोटर लगाकर पानी निकालें

विधायक ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पानी की निकासी के पुख्ता प्रबंध किए हैं, जलभराव है वहां तुरंत मोटरें लगाकर पानी की निकासी करें। अधिकारियों ने विधायक को आगामी दो दिनों में जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों में पुख्ता प्रबंध कर पानी निकासी करने का आश्वासन दिया।

विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि उनके विधायक बनने के साथ ही दादरी में जलभराव का स्थाई समाधान करवाया जा रहा है। पहले जहां कई महीनों तक पानी खड़ा रहता था, अब कुछ घंटों में निकासी हो रही है। जिन इलाकों में ज्यादा परेशानी है, वहां स्थाई प्रबंध किए जा रहे हैं। विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि किसानों की खरीफ फसलों में हुए नुकसान को लेकर वे स्वयं मुख्यमंत्री से मिले थे। जिस पर सीएम द्वारा तुरंत संज्ञान लेते हुए प्राकृतिक आपदा से खराब फसलों का उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया है।

किसान अपनी फसलों का ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर पंजीकरण करने का आह्वान किया ताकि फसलों के नुकसान की भरपाई हो सके।

Advertisement
Show comments