विकास कार्यों को समय पर पूरा करें अधिकारी
जींद (जुलाना), 12 फरवरी (हप्र)
विधानसभा उपाध्यक्ष डाॅ. कृष्ण लाल मिड्डा ने कहा कि अधिकारी जींद में सभी विकास कार्यों को समय पर पूरा करवायें। अभी तक किए विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट और जो कार्य चल रहे हैं, कितने समय में कार्य पूरे हो जाएंगे, इसकी विस्तृत रिपोर्ट जल्द से जल्द भिजवाएं। विधानसभा उपाध्यक्ष डाॅ. कृष्ण मिड्डा बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा के तहत जींद विधानसभा में जितने भी विकास कार्य चल रहे है या किए जाने है, उन विकास कार्यों को संबंधित अधिकारी जल्द से जल्द पूरा करवाना सुनिश्चित करे। अगर किसी विकास कार्य में किसी अन्य विभाग की तरफ से कोई पत्राचार किया जाना है या परमिशन ली जानी है तो संबंधित विभाग आपसी तालमेल के साथ इस कार्य को शीघ्रता से निपटाएं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा के अनुसार जिले में बाईपास का निर्माण और शहर में सीसीटीवी लगाने का कार्य को संबंधित विभाग आपसी तालमेल के साथ पूरा करें।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार से समझौता नहीं किया जाएगा। किसी भी विभाग की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जींद शहर स्थित छठ पूजा घाट, ईंटल कलां धानक बस्ती की जलभराव की समस्या का जल्द से जल्द समाधान करवाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि सभी गांवों एवं शहर में शमशान, कब्रिस्तान की चार दीवारी, बैठने के लिए बैंच, पार्क एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता के तौर पर उपलब्ध करवाएं। इसके साथ ही उन्होंने शहर में सर छोटू राम, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, लाला लालजपत राय की मूर्ति को स्थापित करने के निर्देश दिए।
