समाधान शिविर की शिकायतों का अधिकारी यथासंभव करें निपटारा : डीसी
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि अधिकारी समाधान शिविरों में प्राप्त शिकायतों का यथाशीघ्र और उचित निपटारा करें ताकि लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों पर जिले में नियमित रूप से...
Advertisement
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि अधिकारी समाधान शिविरों में प्राप्त शिकायतों का यथाशीघ्र और उचित निपटारा करें ताकि लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों पर जिले में नियमित रूप से समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें एक ही छत के नीचे सभी विभागों के अधिकारी नागरिकों की समस्याएं सुनकर उनका निपटारा करते हैं।डीसी ने बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय स्थित एसडीएम कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में लोगों की शिकायतें सुनीं। शिविर में कुल 47 नागरिकों ने अपनी समस्याएं रखीं। उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए।
उन्होंने कहा कि शिकायतों के निपटारे की निगरानी सरकार स्तर पर की जा रही है और प्रत्येक शुक्रवार को इनकी समीक्षा की जाती है। उपायुक्त ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को लंबित शिकायतों का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सप्ताह में सोमवार और वीरवार को सुबह 10 से 12 बजे तक जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर एसडीएम कनिका गोयल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
