जल निकासी के सभी प्रबंध तुरंत सुनिश्चित करें अधिकारी : डीसी
रोहतक, 1 जुलाई (हप्र)
उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने मानसून सीजन को देखते हुए अधिकारियों को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जल निकासी के सभी प्रबंध तुरंत पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि उपमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कर सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से जलभराव की समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।
लघु सचिवालय में आयोजित बाढ़ प्रबंधन समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने सिंचाई विभाग को चिन्हित स्थलों पर पंप सेट व बिजली कनेक्शन की व्यवस्था शीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता को जल निकासी के लिए सभी लंबित बिजली कनेक्शन तुरंत जारी करने के आदेश दिए।
2 महीने में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने का प्रस्ताव
नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद शर्मा ने बताया कि नालों की सफाई जारी है और दो माह के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने का प्रस्ताव दिया गया है ताकि सफाई कार्य निर्बाध रूप से चलता रहे। बैठक में नगर निगम आयुक्त, एसडीएम, जिला परिषद अधिकारी, बिजली व सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
डिस्पोजल पंप चालू करने के निर्देश
शहरी क्षेत्रों में छोटूराम चौक, सुखपुरा चौक, हिसार रोड आदि जलभराव संभावित स्थानों पर पंप सेट तैयार रखने और वर्षा शुरू होते ही डिस्पोजल पंप चालू करने के निर्देश दिए गए। जनस्वास्थ्य विभाग को सुपरसकर मशीन से सीवर की सफाई कर तुरंत कचरा उठवाने और महम में जलभराव क्षेत्रों से पानी निकासी के निर्देश दिए गए, जहां 3 पंप सेट लगाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में अजायब, भराण, निंदाना, लाखनमाजरा, गांधरा, समचाना आदि गांवों में जल निकासी के समुचित प्रबंध के साथ तालाबों का जलस्तर बारिश से पहले कम करने को कहा गया। सांपला में सीवर लीकेज और पेयजल प्रदूषण की शिकायत पर उपायुक्त ने तुरंत सुधार के आदेश दिए। साथ ही एचएसआईआईडीसी क्षेत्र की जल निकासी व्यवस्था सुधारने की बात कही।