बरसाती पानी की निकासी तुरंत सुनिश्चित करवाएं अधिकारी : विनोद भयाना
विधायक विनोद भयाना ने बुधवार को स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जन स्वास्थ्य, लोक निर्माण, नगर परिषद तथा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की बैठक ली। इसमें एसडीएम राजेश खोथ भी मौजूद रहे। उन्होंने इन सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह आपसी तालमेल स्थापित रखते हुए शहरी तथा ग्रामीण रिहायशी क्षेत्रों से प्राथमिकता के आधार पर बरसाती पानी निकासी करवाना सुनिश्चित करें। इस कार्य के लिए अगर किसी संसाधन की आवश्यकता है तो सूचित करें, हर प्रकार के संसाधन अविलंब उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। भयाना ने शहर से बरसाती पानी निकासी के लिए किए गए प्रबंधों की क्षेत्रवार समीक्षा की। उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह प्राधिकरण के रिहायशी सेक्टरों से जल निकासी के लिए आज ही चितग़ नहर तक 2300 मीटर लंबी पाइपलाइन बिछाकर इसे चालू करवाएं ताकि कल दोपहर बाद तक समुचित पानी की निकासी सुनिश्चित हो जाए। उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का निर्देश दिए कि वे अनाज मंडी, मुल्तान कॉलोनी, जगदीश कॉलोनी, कृष्णा कॉलोनी, करण कुंज इत्यादि क्षेत्रों से पानी निकासी के लिए शेखपुरा ड्रेन तक 1500 मीटर लंबी अस्थाई पाइपलाइन तुरंत बिछवाकर इसे चालू करवाएं। उन्होंने बजरंग आश्रम से बाबा बंदा सिंह बहादुर स्कूल के निकट ड्रेन तक लगभग 1000 मीटर लंबी पाइपलाइन बिछाने के भी निर्देश दिए। विधायक ने अनाज मंडी के निकट स्टॉर्म वाटर लाइन में हो रहे रिसाव को तुरंत बंद करवाने के निर्देश दिए।