अक्तूबर की ठंड कम हुई, 29 से फिर बारिश की संभावना
दीपावली के बाद बढ़ा प्रदूषण, जल्द हवाओं के बदलाव से मिलेगी राहत
अक्टूबर की शुरुआत में प्रदेश में हुई बारिश के बाद ठंड ने दस्तक दी थी। न्यूनतम तापमान करीब 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, लेकिन अब ठंड कम हो गई है और तापमान फिर बढ़ने लगा है। वहीं, दीपावली के बाद से बढ़ा प्रदूषण लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार 29 अक्तूबर से फिर बारिश की संभावना है, जिससे प्रदूषण में कमी आएगी और हवा साफ होगी।
दीपावली के बाद मौसम में बदलाव आया और ठंड कम होने लगी। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि प्रदूषण और बढ़ी ठंड का असर अगले 2-3 दिनों में समाप्त हो जाएगा। प्रदेश में 27 अक्तूबर तक मौसम शुष्क रहेगा और प्रदूषण में राहत मिलेगी। 29 अक्तूबर को उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे हरियाणा, एनसीआर और दिल्ली में हवा की दिशा में बदलाव होगा और वायु गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद है।
नारनौल सहित प्रदेश के कई शहर प्रदूषण में टॉप-10 में
दीपावली के बाद प्रदेश में वायु प्रदूषण की मात्रा बढ़ गई है। प्रदेश के 10 शहर प्रदूषण के टॉप-10 में शामिल रहे, जिनमें नारनौल, जींद और धारूहेड़ा प्रमुख हैं। दीपावली के दौरान कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 से 500 के बीच पहुंच गया था, जो स्वास्थ्य के लिए अत्यंत खतरनाक माना जाता है। हरियाणा-एनसीआर-दिल्ली क्षेत्र में बीते कुछ दिनों में दिन का तापमान 27 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच और रात का तापमान 17 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है।
