Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

वर्ल्ड बॉक्सिंग में रजत-कांस्य जीतने वाली नुपूर-पूजा लौटीं भिवानी, भव्य स्वागत

महिला मुक्केबाजों ने अपने कोच को दिया सफलता का श्रेय लंदन के लिवरपूल में हुई वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता नुपूर श्योराण और कांस्य पदक विजेता पूजा बोहरा का वीरवार को भिवानी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में विजेता खिलाड़ियों का स्वागत करते खेल प्रेमी। -हप्र
Advertisement

महिला मुक्केबाजों ने अपने कोच को दिया सफलता का श्रेय

लंदन के लिवरपूल में हुई वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता नुपूर श्योराण और कांस्य पदक विजेता पूजा बोहरा का वीरवार को भिवानी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। कैप्टन हवासिंह बॉक्सिंग अकादमी में हुए इस स्वागत समारोह की अध्यक्षता भीम अवॉर्डी कोच संजय श्योराण और अकादमी अध्यक्ष डॉ. एलबी गुप्ता ने की।

विजेता खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय कोच संजय श्योराण को दिया। इस मौके पर कोच संजय श्योराण ने कहा कि हमें अपनी बेटियों नुपूर और पूजा पर गर्व है। भिवानी में कैप्टन हवासिंह ने बॉक्सिंग का जो छोटा पौधा लगाया था, आज वह वटवृक्ष बन चुका है। यही वजह है कि भिवानी अब ‘मिनी क्यूबा’ कहलाता है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि इस बार वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जिले की तीन बेटियों ने देश का नाम रोशन किया है। जेसमीन लोबोरिया ने स्वर्ण नुपूर श्योराण ने रजत और पूजा बोहरा ने कांस्य पदक जीते हैं। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर दिया शर्मा, अंजली, कैप्टन बन्नी सिंह, धर्म मलिक, राजेश कुमार बुलटेन, एडवोकेट सुधीर यादव दीपक रेकवार, राजबीर, राजेन्द्र सिंह, कुलबीर दलाल, दीपक दलाल समेत कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Advertisement
×