मांगों को लेकर नंबरदार मुखर, कल केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत व मंत्री आरती सिंह को सौंपेंगे ज्ञापन
अटेली तहसील के नंबरदारों की बैठक बृहस्पतिवार को अटेली अनाज मंडी में जिला प्रधान रघुबीर सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें तहसील से जुड़े नंबरदार बड़ी संख्या में शामिल हुए। बैठक में नंबरदारों ने अपनी समस्याओं और मांगों पर विस्तार...
Advertisement
अटेली तहसील के नंबरदारों की बैठक बृहस्पतिवार को अटेली अनाज मंडी में जिला प्रधान रघुबीर सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें तहसील से जुड़े नंबरदार बड़ी संख्या में शामिल हुए। बैठक में नंबरदारों ने अपनी समस्याओं और मांगों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 13 दिसंबर को नारनौल आगमन पर केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा जाएगा।अटेली तहसील प्रधान रमेश नंबरदार ने कहा कि जिले की अन्य तहसीलों की तुलना में अटेली के नंबरदारों को कम मानदेय दिया जा रहा है। इसके अलावा वेतन पर टीडीएस कटौती भी उनकी बड़ी समस्या है। नंबरदार की नियुक्ति से संबंधित फाइलें लंबे समय से लंबित पड़ी हैं, जिन्हें तत्काल निपटाया जाना चाहिए। साथ ही 73 वर्ष की आयु पार कर चुके नंबरदारों का मानदेय लागू करने की भी मांग उठाई गई।
तोबड़ा के नंबरदार भूपेंद्र खर्ब सहित कई नंबरदारों ने कहा कि राजस्व विभाग में नंबरदार प्रशासन और आम जनता के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी की भूमिका निभाते हैं। इस मौके पर मास्टर धर्मेंद्र मिर्जापुर, नंबरदार भूपेंद्र खर्ब, जयपाल, अतर सिंह खारीवाड़ा, कृष्ण कुमार, सुनिल नंबरदार,रामनिवास नंबरदार, लक्ष्मीनारायण, वेदपाल नंबरदार, प्रकाश चंद सहित अटेली तहसील के अनेक नंबरदार मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
