ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन, सौंपा मांगपत्र

भिवानी, 22 अप्रैल (हप्र) विद्यार्थियों के हितों की अनदेखी के विरोध में एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान के नेतृत्व में मंगलवार को एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया तथा सीबीएलयू में धरना दिया। कुलपति के नाम मांगपत्र सौंपकर जल्द से जल्द मांगें...
Advertisement

भिवानी, 22 अप्रैल (हप्र)

विद्यार्थियों के हितों की अनदेखी के विरोध में एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान के नेतृत्व में मंगलवार को एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया तथा सीबीएलयू में धरना दिया। कुलपति के नाम मांगपत्र सौंपकर जल्द से जल्द मांगें पूरी किए जाने मांग की।

Advertisement

इस मौके पर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा अभी तक स्नातक व स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को दिसंबर-2024 का परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया गया है तथा कुछ परीक्षा परिणाम अभी 15 अप्रैल को ही जारी किया है, जिससे कि विद्यार्थी री-अपीयर के फॉर्म भरने में अक्षम है, ऐसे में परीक्षा परिणाम जल्द जारी किया जाए। परीक्षा परिणाम की त्रुटियों को जल्द ठीक किया जाए।

विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक का परीक्षा परिणाम 2025 मार्च-अप्रैल में जारी किया गया है, उसमें भी बहुत खामियां है, जिसको दोबारा से ठीक करवाकर अपलोड किया जाए। विश्वविद्यालय द्वारा जो स्पेशल चांस देकर 40 विद्यार्थियों की परीक्षाएं करवाई गई थी और जो विद्यार्थी उस परीक्षा में पास हो गए थे, उसका भी परीक्षा परिणाम अभी तक अपडेट नहीं किया गया है।

2024 अगस्त में जो परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय द्वारा जारी किया गया था, उनमें अधिकत्तम विद्यार्थियों को परीक्षाओं व प्रैक्टिकल में अनुपस्थित दिखाया गया था, जबकि वे उपस्थित थे और उन्होंने कई बार अपने-अपने महाविद्यालय के माध्यम से व अपने आप भी विश्वविद्यालय में सभी दस्तावेज भी जमा करवाए, परन्तु अभी तक उनके परीक्षा परिणाम में कोई बदलाव नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा जो परीक्षाएं करवाई जाती है, उनके परिणाम जारी करने, विद्यार्थियों की समस्याओं का निपटान करने, डिग्री या डीएमसी देने की समय सीमा, अंकर सुधार का परिणाम जारी करने की समय सीमा निर्धारित की जाए। परीक्षा शुरू होने से कम से कम 10 दिन पहले अनुक्रमांक जारी किए जाए। विश्वविद्यालय में भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के नाम से छात्रावास व शहीद भगत सिंह के नाम से खेल का मैदान बनवाया जाए। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे अपना आंदोलन तेज कर देंगे।

इनकी रही मौजूदगी

इस अवसर पर मोनिका, मनीष, ममता, रीतू, प्रिंयका, प्रिया, रमित, सरोज, मनदीप, हरिदास मेहरा, वसीम, दीपक, नवीन, प्रविंद्र कटारिया, सुखबीर सिंह, नवीन दिनोदिया, संजू, रिंकू, दीपक, नसीब, शिवा, रामअवतार, सविता, मोनिका, कोमल, मनीषा, मनजीत, कुसुम, मीनाक्षी, प्रीति, पूजा, पूनम, मनिका, निगम, कविता, सपना, तमन्ना, उज्ज्वल, आस्था सहित अन्य विद्यार्थी व एनएसयूआई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement