मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एनएसयूआई ने सीबीएलयू में किया प्रदर्शन, सौंपा तीन सूत्रीय मांगपत्र

चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में शुक्रवार को एनएसयूआई ने छात्रों की समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और कुलपति के नाम तीन सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष मंजीत लांग्यान और छात्र नेता सुमित कुमार ने किया। छात्रों ने...
भिवानी के चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में मांगों को लेकर कुलपति के नाम मांगपत्र सौंपते एनएसयूआई पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement
चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में शुक्रवार को एनएसयूआई ने छात्रों की समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और कुलपति के नाम तीन सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष मंजीत लांग्यान और छात्र नेता सुमित कुमार ने किया। छात्रों ने विश्वविद्यालय में 6000 रुपये की अधिक शुल्क राशि को लेकर आपत्ति जताई।

उनका कहना था कि अधिकांश विद्यार्थी किसान, मजदूर और निम्न वर्ग से आते हैं, जिनके लिए यह शुल्क अत्यधिक बोझ बन रही है। एनएसयूआई ने फीस माफ करने या कम करने की मांग की। इसके अलावा, स्पेशल चांस के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 अगस्त तक बढ़ाने की मांग भी उठाई गई।

Advertisement

छात्रों का कहना था कि कई विद्यार्थी सीईटी और एचटेट जैसी परीक्षाओं की तैयारी में व्यस्त रहने के कारण आवेदन नहीं कर सके। तीसरी मांग विश्वविद्यालय के लंबित परीक्षा परिणामों को जल्द जारी करने की थी, ताकि छात्र आगे की पढ़ाई और नौकरियों के लिए समय पर आवेदन कर सकें।

प्रदर्शन के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने एनएसयूआई पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि सभी मांगों पर दो दिन में कार्रवाई की जाएगी। छात्र नेता सुमित कुमार ने चेतावनी दी कि यदि समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

 

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune news