ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

एनएसयूआई ने फूंका प्रदेश सरकार और एचएयू के वीसी का पुतला

सरकार की मिलीभगत से एचएयू दबाना चाहती है छात्र हित की आवाज : लांग्यान
भिवानी में सरकार व एचएयू के वीसी का पुतला फूंकते हुए एनएसयूआई छात्र। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 14 जून (हप्र)

चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में रोष का माहौल है। रोजाना विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग प्रदर्शन कर लाठीचार्ज के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

Advertisement

इसी कड़ी में शनिवार को एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान के नेतृत्व में चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के द्वार के समक्ष नारेबाजी करते हुए प्रदेश सरकार व एचएयू के कुलपति का पुतला फूंक रोष जताया। एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय प्रशासन और सरकार पर छात्रों की आवाज को दबाने का आरोप लगाया।

इस मौके पर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष मनजीत लांग्यान ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगें उठा रहे छात्रों पर लाठीचार्ज करना बेहद शर्मनाक और अलोकतांत्रिक कृत्य है। छात्रों पर लाठीचार्ज करने वाले विश्वविद्यालय प्रशासन को बचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लाठीचार्ज के मामले में एचएयू के रजिस्ट्रार सहित 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, लेकिन अभी तक भी उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

लांग्यान ने कहा कि छात्रों की आवाज को दबाना किसी भी लोकतंत्र में स्वीकार्य नहीं है।  एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मनजीत लंगायन ने कहा कि प्रदेश भर में वर्तमान सरकार छात्रों को मानसिक और शारीरिक चोट देने का काम कर रही है। छात्रों पर लाठी चार्ज कर एचएयू प्रशासन ने अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया है।

एनएसयूआई ने मांग की कि लाठीचार्ज के दोषी अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को तुरंत निलंबित कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को प्रदेशव्यापी रूप दिया जाएगा।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News