अब सोनीपत से एयरपोर्ट और गुरुग्राम जाना हुआ आसान : मोहन लाल बड़ौली
यूईआर-2 व द्वारका एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन कार्यक्रम से वापस लौटते समय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली के साथ राई स्थित हरियाणा खेल विश्वविद्यालय पहुंचने पर कुलपति अशोक कुमार ने बुके देकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। कुछ देर रुकने के बाद मुख्यमंत्री हेलीकॅप्टर से चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए।
इसके उपरांत भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंच को आसान बनाने वाले नवनिर्मित यूईआर-2 व द्वारका एक्सप्रेस-वे को हरियाणा विशेषकर सोनीपतवासियों को काफी फायदा पहुंचेगा। बड़ौली ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बनवाए गए दोनों सड़क मार्ग देश के कई राज्यों के लिए अति लाभकारी सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि अब सोनीपत से एयरपोर्ट तक एक घंटा और दिल्ली के सिंधु बॉर्डर से यह सफर महज 40 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। जबकि पहले यह दूरी तय करने में दो से ढाई घंटे तक समय लगता था। यही नहीं पंजाब से रोजाना इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने के लिए आने-जाने वालों हजारों लोगों को भी इसका सीधा फायदा पहुंचेगा। उन्हें दिल्ली के ट्रैफिक से मुक्ति मिलेगी।