Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अब शिक्षण व सामाजिक संस्थाएं करेंगी शहर के प्रमुख चौक का रखरखाव

महापुरुषों के नाम पर बनाये गए चौक का रखरखाव एवं सौंदर्यकरण का अभियान शुरू किया गया। विभिन्न चौक का सौंदर्यकरण करने के बाद रखरखाव का जिम्मा शहर की शिक्षण एवं सामाजिक संस्थाओं को सौंपा गया है। नगर निगम कार्यालय में...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत नगर निगम कार्यालय में सामाजिक व शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों को शहर के विभिन्न चौक के रखरखाव का जिम्मा सौंपते मेयर राजीव जैन। -हप्र
Advertisement

महापुरुषों के नाम पर बनाये गए चौक का रखरखाव एवं सौंदर्यकरण का अभियान शुरू किया गया। विभिन्न चौक का सौंदर्यकरण करने के बाद रखरखाव का जिम्मा शहर की शिक्षण एवं सामाजिक संस्थाओं को सौंपा गया है।

नगर निगम कार्यालय में बुधवार को मेयर राजीव जैन की अध्यक्षता में 11 शिक्षण संस्थानों के प्रबंधकों की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न चौक के रखरखाव, शहर में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाने व शहर को सुंदर बनाने के सुझावों बारे चर्चा की गई। बैठक में सभी संस्थाओं के प्रबंधकों को सहमति पत्र सौंपे गए। मेयर ने कहा कि महापुरुषों के नाम पर बने चौक पर अक्सर गंदगी की भरमार रहती थी। इसलिए देखरेख का जिम्मा संस्थाओं को दिया गया है।

Advertisement

इन संस्थाओं को सौंपी जिम्मेदारी

ज्योतिबा फुले चौक का जिम्मा जैन विद्या मंदिर, छोटू राम चौक को इंडियन स्कूल, नंदी चौक को ऋषिकुल विद्यापीठ, सुभाष चौक को सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तिरंगा एवं वंदेमातरम चौक को सेफ इंडिया फाउंडेशन, महाराणा प्रताप चौक को गेटवे इंटरनेशनल स्कूल, महाराजा अग्रसेन चौक को महाराजा अग्रसेन समाज कल्याण समिति, देवीलाल चौक एवं अंबेडकर चौक को दी हिंदू एजुकेशनल सोसाइटी, भगत सिंह चौक को विजय हाई स्कूल, अरुड जी महाराज चौक को बीएम इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, चंद्र शेखर आजाद चौक को स्प्रिंग एरा स्कूल ठरू, महाराणा प्रताप चौक, पंडित श्रीराम शर्मा चौक को ब्राह्मण सभा, आईटीआई चौक को लिटिल एंजल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गीता चौक को जीओ गीता परिवार, परशुराम चौक को जेकेपी इंटरनेशनल स्कूल तथा विवेकानंद चौक का जिम्मा विवेकांनद स्कूल को सौंपा गया।

Advertisement
×