Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

20 हजार का इनामी कुख्यात शूटर राहुल भूर्री गिरफ्तार

सोनीपत, 6 मई (हप्र) हिस्ट्रीशीटर दीपक गुहणा की हत्या व उसके दोस्त मंदीप पर जानलेवा हमला करने के मामले में स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट (एसएयूजी) ने 20 हजार के इनामी मुख्य शूटर गांव भूर्री निवासी राहुल भूर्री को गिरफ्तार किया...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सोनीपत, 6 मई (हप्र)

हिस्ट्रीशीटर दीपक गुहणा की हत्या व उसके दोस्त मंदीप पर जानलेवा हमला करने के मामले में स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट (एसएयूजी) ने 20 हजार के इनामी मुख्य शूटर गांव भूर्री निवासी राहुल भूर्री को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी ने पानीपत के गांव सिवाह निवासी गैंगस्टर राकेश उर्फ पंपू की दोस्ती में वारदात को अंजाम दिया था।

Advertisement

सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) राजपाल सिंह ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि एयर इंडिया में पायलट पंजाब के जालंधर स्थित गांव दकोहा निवासी प्रीत कमल सिंह ने 27 फरवरी को बहालगढ़ थाना में गांव गुहणा निवासी दीपक उर्फ भांजा की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि गांव मुरथल निवासी कपिल आंतिल उनके दोस्त हैं। घटना के दिन दिल्ली में उन्होंने कपिल से मिले एक मोबाइल पर कॉल की तो उसे पीतमपुरा पहुंचने के लिए कहा गया। वहां कार में उन्हें गांव गुहणा निवासी दीपक उर्फ भांजा व कपिल का चचेरा भाई मंदीप मिले थे।

वह उनके साथ कार में सवार होकर दिल्ली से सोनीपत के गांव कुमासपुर के पास वीर ढाबा के बाहर पहुंचे तो वहां कार सवार 3-4 युवकों ने अंधाधुंध 14 गोलियां बरसाकर दीपक की हत्या की थी। मंदीप को भी गर्दन में गोली लगी थी। मौके पर चीखकर एक हमलावर ने कहा था कि राहुल भूर्री अपना काम पूरा करता है। पुलिस ने उनके बयान पर राहुल भूर्री समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज कर लिया था।

मामले की जांच एसएयूजी को सौंपी गई थी। एसएयूजी प्रभारी इंस्पेक्टर अजय धनखड़ की टीम ने मामले में पानीपत के ब्राह्मण माजरा निवासी राकेश उर्फ फौजी, मुंडलाना निवासी अनिल व गन्नौर निवासी गौरव को गिरफ्तार कर लिया था। अब टीम ने मामले में मुख्य आरोपी राहुल भूर्री को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने राकेश उर्फ पंपू से दोस्ती में दीपक उर्फ भांजा की हत्या की है। दीपक उर्फ भांजा ने राकेश उर्फ पंपू के जीजा गांव शाहपुर तुर्क निवासी प्रॉपर्टी डीलर विनोद उर्फ धौला की 10 मार्च, 2014 को गोली मारकर हत्या की थी। जिसका बदला लिया गया था।

जेल में हुई पंपू से दोस्ती

गिरफ्तार आरोपी राहुल उर्फ भूर्री पर पहले भी सात मुकदमे दर्ज हैं जिसमें हत्या, रंगदारी, मारपीट व अवैध शस्त्र अधिनियम में मुकदमे दर्ज हैं। पानीपत की सिवाह जेल में आरोपी की दोस्ती राकेश उर्फ पंपू से हुई थी। दोस्ती में ही इसने तीन अन्य साथियों संग मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।

Advertisement
×