Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश रवि उर्फ लांबा काबू

सोनीपत, 28 जून (हप्र) एंटी गैंगस्टर स्पेशल यूनिट, सोनीपत की टीम ने शनिवार तड़के तीन बजे खरखौदा में हुई मुठभेड़ के बाद ईनामी कुख्यात बदमाश बरोणा के रवि उर्फ लांबा को पकड़ा है। खुद को फंसता देख बदमाश ने पुलिस...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सोनीपत, 28 जून (हप्र)

एंटी गैंगस्टर स्पेशल यूनिट, सोनीपत की टीम ने शनिवार तड़के तीन बजे खरखौदा में हुई मुठभेड़ के बाद ईनामी कुख्यात बदमाश बरोणा के रवि उर्फ लांबा को पकड़ा है। खुद को फंसता देख बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी थी, जवाबी कार्रवाई में उसे गोली मार दी गई। रवि उर्फ लांबा की लंबे समय से हरियाणा व दिल्ली पुलिस को तलाश थी। हरियाणा में 20 व दिल्ली में 25 हजार रुपये का ईनाम था।

Advertisement

एंटी गैंगस्टर स्पेशल यूनिट, सोनीपत को शुक्रवार देर रात को पता चला कि बरोणा के बदमाश रवि उर्फ मुनिया के भाई बृजेश की हत्या का आरोपी रवि उर्फ लांबा दिल्ली के आदर्शनगर में रह रहा है। सूचना पर यूनिट प्रभारी अजय धनखड़ अपनी टीम के साथ दिल्ली पहुंचे और रवि उर्फ लांबा के बारे में लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि रवि को उसी एरिया में देखा गया है और वह आज रात को ही अपने घर बरोणा में बाइक लेकर जाएगा। सूचना मिलते ही टीम ने खरखौदा आकर जाल बिछाया, इसी बीच तड़के करीब तीन बजे रवि दिल्ली मार्ग पर पहुंचा तो वहां लगाए गए नाके पर उसे रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह नाका तोड़ते हुए आगे बढ़ गया।

इसी दौरान जब उसे एनएच 334बी पर पुलिस खड़ी दिखाई दी तो वह कच्चे रास्ते में उतर गया और संतुलन बिगड़ने पर उसकी बाइक गिर गई। ऐसे में टीम ने उसे रोकना चाहा तो रवि ने टीम पर गोली चला दी। इस पर इंस्पेक्टर अजय धनखड़ ने भी गोली चला दी जो उसके दाएं पैर में जा लगी। इसके बाद उसे काबू कर लिया गया।

सूचना पाकर डीसीपी नरेंद्र कादियान, एसीपी जीत सिंह बेनीवाल व थाना प्रभारी प्रेम सिंह भी अपनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घायल बदमाश को खरखौदा के सरकारी अस्पताल में लाया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद खानपुर मेडिकल कालेज में रेफर कर दिया गया।

कुख्यात इनामी बदमाश रवि के बरोणा आने की सूचना मिली थी। जिस पर नाकाबंदी की गई थी। रोकने पर उसने टीम पर गोलियां चला दी, जवाबी कार्रवाई में पकडा गया है। रवि के पकड़े जाने से उसके द्वारा किए जाने वाले अपराध पर लगाम लगेगी।

-अजय धनखड़, प्रभारी, एसयूएसजी, सोनीपत

Advertisement
×