देरी से सूचना देने पर नप एमई, जेई को नोटिस
सूचना देने में देरी के चलते राज्य सूचना आयोग ने नगर परिषद के तत्कालीन सचिव रमेश कुमार और एमई अनिल मोईल को नोटिस किया है। मामले की सुनवाई राज्य सूचना आयुक्त 3 नवंबर को करेंगे। आरटीआई एक्टिविस्ट पवन पारिक ने...
Advertisement
सूचना देने में देरी के चलते राज्य सूचना आयोग ने नगर परिषद के तत्कालीन सचिव रमेश कुमार और एमई अनिल मोईल को नोटिस किया है। मामले की सुनवाई राज्य सूचना आयुक्त 3 नवंबर को करेंगे। आरटीआई एक्टिविस्ट पवन पारिक ने 16 जनवरी 2023 को सिरसा नगर परिषद से कुछ सूचना मांगी। लेकिन नप अधिकारियों ने वांछित सूचना प्रदान नहीं की। सूचना आयोग में 28 अप्रैल 2023 को शिकायत की। सूचना आयोग ने 2 जुलाई 2024 को इस पर सुनवाई की और 13 अगस्त 2024 को शोकॉज नोटिस जारी किया। नगर परिषद ने 19 दिसंबर 2023 को आरटीआई का जवाब दिया। नगर परिषद के सचिव आयोग के समक्ष पेश हुए और बताया कि मामला तत्कालीन एमई, जेई कुमार के समय का है। उन्होंने 22 अप्रैल को सचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है। सूचना आयोग ने मामले में करीब 10 माह की देरी होना पाया।
Advertisement
Advertisement