Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भीड़ नहीं, विपक्ष में खड़ा एक व्यक्ति ही लोकतंत्र की असली आवाज : सांगवान

बोले- सरकार एवं संवैधानिक संस्थाओं का रिपोर्ट कार्ड उसके काम होते हैं न की भीड़ संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक दलीप सिंह सांगवान ने भगत सिंह चौक पर वोट अधिकार जन चेतना के तहत आयोजित वोट चोर-गद्दी छोड़ प्रदर्शन...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में वोट चोर-गद्दी छोड़ प्रदर्शन में उपस्थित संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक दलीप सिंह सांगवान व अन्य। -हप्र
Advertisement

बोले- सरकार एवं संवैधानिक संस्थाओं का रिपोर्ट कार्ड उसके काम होते हैं न की भीड़

संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक दलीप सिंह सांगवान ने भगत सिंह चौक पर वोट अधिकार जन चेतना के तहत आयोजित वोट चोर-गद्दी छोड़ प्रदर्शन में कहा कि चुनाव आयोग और सरकार के पक्ष में खड़ी भीड़ से आमजन की आवाज बुलंद करने वाला विपक्ष में खड़ा एक व्यक्ति बेहतर है। सांगवान ने देश के 272 व्यक्तियों द्वारा नेता विपक्ष राहुल गांधी को लिखे गए पत्र की कड़ी आलोचना की।

उन्होंने कहा कि इन व्यक्तियों में किसी का भी गरीब, किसान, मजदूर, शोषित या आमजन से कोई संबंध नहीं है। यह पत्र चुनाव आयोग और सरकार के प्रभाव और डर में लिखा गया है और देश में ईडी और अन्य प्रकार के आतंक का संकेत है। सांगवान ने स्पष्ट किया कि लोकतंत्र में संवैधानिक संस्थाओं और सरकार का मूल्यांकन उनके जनहित और देशहित के कामों से होना चाहिए, न कि किसी समूह द्वारा दिए गए प्रमाण पत्र से।

Advertisement

उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे व्यक्ति अपने निजी हित साधने के लिए सरकार के इशारे पर किसी का भी गुणगान कर सकते हैं, और बुद्धिजीवियों को देश को सतर्क रखने की जिम्मेदारी है। सांगवान ने कहा कि लोकतंत्र में सच और जनहित सर्वोपरि होना चाहिए, न कि भीड़ या दबाव में दिए गए प्रमाण पत्र। इस अवसर पर महावीर घनघस, जेपी दलाल, हरपाल, उमेद सिंह और प्रोफेसर भूप सिंह सहित अनेक प्रदर्शनकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
×