ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नूरखान एयरबेस पर पाकिस्तान ही नहीं, अन्य देशों का भी परमाणु जखीरा रखा था : राव इन्द्रजीत

रेवाड़ी में निकाली गई तिरंगा यात्रा में जुटी भारी भीड़
रेवाड़ी में निकाली गई तिरंगा यात्रा में शामिल केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह व विधायक। -हप्र
Advertisement
रेवाड़ी, 18 मई (हप्र)

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में नगर के महाराणा प्रताप चौक से बावल रोड स्थित शहीद स्मारक तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा के साथ रेवाड़ी के तीनों विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, डाॅ. कृष्ण कुमार, अनिल यादव डहीना व भाजपा जिलाध्यक्षा डाॅ. वंदना पोपली भी चल रह थे। इस यात्रा में सैकड़ों कार्यकर्ता, युवा और महिलाएं शामिल हुईं।

Advertisement

इस मौके पर राव इंद्रजीत सिंह ने कहा ऑपरेशन सिंदूर भारत सरकार की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति का प्रत्यक्ष प्रमाण है। यह ऑपेरशन भारतीय सेना के अद्वितीय साहस, रणनीतिक कुशलता और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति उसकी अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट शब्दों में दोहराया है कि अब किसी भी प्रकार के आतंकवादी कृत्य को राष्ट्र के विरुद्ध युद्ध की तरह माना जाएगा और उसी गंभीरता से उसका उत्तर भी दिया जाएगा।

राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि उनका व्यक्तिगत मानना है कि पाकिस्तान के नूरखान एयरबेस पर पाकिस्तान के ही नहीं, अन्य देशों का भी परमाणु जखीरा रखा था। भारतीय सेना ने पहलगाम हमले के बाद जब जवाबी हमला किया तो पाकिस्तान ही नहीं, अन्य देशों की भी नींद उड़ गई थी। नतीजतन पाकिस्तान युद्ध विराम के लिए अन्य देशों के आगे गिड़गिड़ाया। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस बार पूरा देश एकता के सूत्र में बंध गया। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल एक साथ आ गए। उन्होंने कहा कि यह सरकार की नहीं, बल्कि देश व सेना की जीत है।

 राव ने कहा- नया भारत दुश्मन के घर में घुसकर मारता है

राव ने कहा कि यह नया भारत है जो अपने सैनिकों के पराक्रम से ना केवल दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देता है बल्कि आतंक के आकाओं को उनके घर मे घुसकर मारता है। उन्होंने कहा कि यह तिरंगा यात्रा उन सभी वीरों को भी समर्पित है, जिन्होंने देश की रक्षा में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। शहीद स्मारक पर राष्ट्रगान के साथ तिरंगा यात्रा का गरिमामयी ढंग से समापन हुआ।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री डा. बनवारी लाल, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. वंदना पोपली, नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव, सुनील यादव मूसेपुर, जिला परिषद चेयरमैन मनोज यादव, सूबेदार मेजर राजपाल यादव, कै. वीर सिंह, कै.भोलाराम यादव, अनिल रायपुर, पूर्व जिलाध्यक्ष हुकम चन्द यादव आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news