केवल एक यात्रा नहीं, प्रेम-विश्वास और भाईचारे का उत्सव : फरटिया
हर साल की तरह इस वर्ष भी रक्षाबंधन के पावन अवसर पर लोहारू विधानसभा में भाई राजबीर फरटिया द्वारा आयोजित नि:शुल्क बस यात्रा कार्यक्रम बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। सुबह से रात तक चली इस सेवा में लोहारू विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों भाई-बहनों ने हिस्सा लिया। इस बस यात्रा का उद्देश्य वर्षों से एक ही रहा है, रक्षाबंधन के इस पवित्र दिन पर हर बहन अपने भाई तक और हर भाई अपनी बहन तक आसानी से पहुंच सके। कोई भी आर्थिक या परिवहन की समस्या इस मिलन की खुशी में बाधा न बने। सभी बसों में पानी, प्राथमिक चिकित्सा और आरामदायक सीटों की व्यवस्था की गई थी। यात्रा के दौरान लोगों ने उत्साहपूर्वक एक-दूसरे को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं और इस पहल की जमकर सराहना की। राजबीर फरटिया ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि प्रेम, विश्वास और भाईचारे का उत्सव है। उन्हें गर्व है कि यह परंपरा अब लोहारू की पहचान बन चुकी है, और आने वाले वर्षों में भी इसे और बड़े स्तर पर जारी रखा जाएगा। यह पहल न सिर्फ परिवहन सुविधा उपलब्ध कराती है, बल्कि लोहारू विधानसभा में एकजुटता, अपनापन और सामाजिक सद्भाव का प्रतीक भी बन चुकी है।