Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

लोहारू में चौधरी देवीलाल जयंती पर गैर राजनीतिक मंच गठित

जननायक चौधरी देवीलाल के जिलेभर में सरकारी एवं गैर सरकारी स्मारकों को नवगठित चौधरी देवीलाल मंच ने गोद लिया है। बृहस्पतिवार को लोहारू में ताऊ देवीलाल के अनुयायियों ने 112 वीं जयंती पर 112 किलो का लड्डुओं का केक काटकर...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
लोहारू में बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यक्रम में आयोजक विजय सिंह गोठड़ा को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए। -हप्र
Advertisement

जननायक चौधरी देवीलाल के जिलेभर में सरकारी एवं गैर सरकारी स्मारकों को नवगठित चौधरी देवीलाल मंच ने गोद लिया है। बृहस्पतिवार को लोहारू में ताऊ देवीलाल के अनुयायियों ने 112 वीं जयंती पर 112 किलो का लड्डुओं का केक काटकर मनाई। कार्यक्रम के आयोजक विजय सिंह गोठड़ा ने इस दौरान अपने विचार रखे। उन्होंने जजपा छोड़ने का भी ऐलान किया।

उन्होंने उपस्थित जनों का आह्वान किया कि वे अगली पीढ़ी को चौधरी देवी लाल के संघर्ष, विचार और नीतियों से अवगत करवाएं। प्रत्येक समर्थक अपने घर में उनकी फोटो लगाए। उन्होंने सभी को ताऊ देवीलाल का चित्र भेंट किया। गोठड़ा ने देवीलाल समर्थकों की सर्वसम्मति से जगत ताऊ, देवीलाल विचार मंच के गठन की घोषणा की ओर इस मंच के माध्यम से देवीलाल की नीतियों ओर विचारों को युवा पीढ़ी तक पहुंचने का संकल्प लिया।

Advertisement

उन्होंने कहा कि भिवानी जिले में जितने भी ताऊ देवी लाल के नाम पर सरकारी और गैर सरकारी स्मारक हैं, उनको नवनिर्मित मंच ने गोद ले लिया है। इस दौरान इनके रखरखाव का संकल्प लिया और लोहारू में देवी लाल चौक का नामांकन पट का अनावरण किया।

गोठड़ा ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि वो अपनी आगे की गतिविधि इसी नवगठित मंच के माध्यम से चलाएंगे इसलिए उन्होंने मंच से जजपा की प्राथमिक सदस्यता को छोड़ दिया है।

Advertisement
×