गैर भाजपा सरकारों ने जींद के साथ विकास में किया धोखा : कंडेला
हरियाणा सहकारी श्रम व निर्माण प्रसंघ के पूर्व चेयरमैन और भाजपा के वरिष्ठ नेता टेकराम कंडेला ने कहा कि पिछली सरकारों ने जींद जिले से विकास के नाम पर वोट लेकर केवल धोखा किया। सोमवार को जारी बयान में कंडेला ने कहा कि जींद जिले को दूसरे दलों के नेताओं ने हमेशा गुमराह किया। पिछली सरकारों ने जींद में बड़ी-बड़ी रैलियों में बड़े-बड़े वादे करके जींद के साथ धोखा किया, जबकि 11 वर्ष के कार्यकाल में भाजपा ने जींद जिले के रास्तों को बड़े-बड़े हाईवे व जींद जिले के बाईपास से जोड़कर व जींद में धन्ना भगत मेडिकल कॉलेज बनाकर विकास के ऐतिहासिक काम किए हैं। आज जींद जिले के पांचों हलकों में विकास के काम बड़ी तेजी से चल रहे हैं, जिससे जींद जिले के लोग खुश नजर आ रहे हैं। सीएम नायब सैनी 2024 के चुनाव से 2 महीने पहले पंचायत व किसानों की धरती पर जब कंडेला पहुंचे थे, तब उन्होंने वादा किया था कि जींद जिले को हरियाणा में विकास में सबसे पहले अग्रणी रखा जाएगा। उन्होंने अपना वायदा पूरा करने की दिशा में कई बड़े कदम उठाए हैं। जींद जिले के लोगों ने 5 सीटों में से 4 सीट भाजपा को देकर हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई है।