मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

यूथ कांग्रेस चुनाव के लिए नॉमिनेशन प्रकि्रया शुरू

रोहतक, 21 दिसंबर (निस) हरियाणा यूथ कांग्रेस के चुनाव को लेकर प्रदेश में बिगुल बज चुका है। साथ ही प्रदेश, जिला, विधानसभा व ब्लॉक स्तर पर होने वाले चुनाव के लिए नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जोकि 5 जनवरी...
राेहतक स्थित कांग्रेस भवन में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते आईवाईसी के पदाधिकारी। -निस
Advertisement

रोहतक, 21 दिसंबर (निस)

हरियाणा यूथ कांग्रेस के चुनाव को लेकर प्रदेश में बिगुल बज चुका है। साथ ही प्रदेश, जिला, विधानसभा व ब्लॉक स्तर पर होने वाले चुनाव के लिए नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जोकि 5 जनवरी तक जारी रहेगी। इसके अलावा संगठन मजबूत को लेकर चुनाव के साथ सदस्यता प्रक्रिया भी जारी रहेगी। शनिवार को कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए रोहतक जोन आर्ब्जवर राम आश्रय चौहान ने बताया कि तीन साल के बाद हरियाणा यूथ कांग्रेस के चुनाव होते हैं।

Advertisement

उन्होंने बताया कि 18 से 35 वर्ष के इच्छुक उम्मीदवार चुनाव लड़ सकते हैं। यह चुनाव ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से होगा और एप के जरिए ही उम्मीदवारों के लिए वोटिंग होगी। उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए नोमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और नोमिनेशन के बाद सात से 15 जनवरी तक उम्मीदवारों की स्क्रूटनी की जाएगी। उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए शुल्क भी निर्धारित किया गया है।

Advertisement
Show comments