नगर परिषद में मनोनीत पार्षदों का हुआ शपथ ग्रहण
नगर परिषद कार्यालय में सरकार द्वारा मनोनीत पार्षद राजबाला, अमित कौशिक व भीम सिंह प्रणामी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। इसमें नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी, भाजपा नेता दिनेश कौशिक, पूर्व जिलाध्यक्ष राजपाल जांगड़ा विशेष रूप से मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे मनोनीत पार्षदों का भाजपा नेताओं ने बुक्के भेंट कर सम्मान किया।
चेयरपर्सन सरोज राठी ने मनोनीत पार्षदों को बधाई देते हुए कहा कि नगर परिषद के माध्यम से अब शहर के विकास कार्यों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
उन्होंने विश्वास जताया कि मनोनीत पार्षद राजबाला, अमित कौशिक, भीम सिंह प्रणामी अपने कार्यकाल में जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे और बहादुरगढ़ को विकास की नई उंचाइयों पर ले जाएंगी।
इस अवसर पर भाजपा नेता दिनेश कौशिक ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास की नीति पर कार्य कर रही है और नगर परिषद के माध्यम से भी इस दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
कौशिक ने कहा कि वे जनहित में कार्य करें और शहर की जनता की समस्याओं का समाधान करने में अपनी अहम भूमिका निभाएं।
पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल जांगड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में पूरे हरियाणा सहित बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो रहा है।