पहरावर की जमीन किसी पार्टी ने नहीं दिलाई, ग्रामीणों ने अपने दम पर ली : नवीन जयहिंद
रोहतक, 30 मई (हप्र)
सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिन्द ने आरोप लगाया कि शुक्रवार को पहरावर में सरकार द्वारा राज्यस्तरीय भगवान परशुराम जन्मोत्सव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पहुंचने से पहले उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया। उन्होंने कहा कि सुबह सैकड़ों पुलिसकर्मी उनके बीपीएल आवास पर पहुंचे और उन्हें घर से बाहर निकलने से रोक दिया।
जयहिंद ने सवाल किया कि क्या वे आतंकी हैं, या बदमाश हैं कि जब भी मुख्यमंत्री रोहतक आते हैं तो उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया जाता है। दिलचस्प बात यह रही कि इस दौरान नवीन जयहिन्द ने हलवाई बुलाकर देसी घी का हलवा-खीर, सब्जी–पूरी बनवाई और पुलिसकर्मियों को भंडारे का प्रसाद छकाया। आस–पास के लोगों ने भी भंडारे का आनंद लिया।
यहां जारी बयान में नवीन जयहिन्द ने कहा कि आज पहरावर की जमीन का श्रेय लेने की होड़ लगी हुई है, सच तो यह है कि यह जमीन न तो कांग्रेस ने दी और न ही भाजपा वालों ने दी, यह पहरावर गांव की जमीन थी और भगवान भोलेनाथ व परशुराम जी के आशीर्वाद से पहरावर गांव, हजारों फरसाधारियों व 36 बिरादरी के योद्धाओं ने फरसे के दम पर वापस ली। इसका श्रेय सिर्फ पहरावर गांव, हजारों फरसाधारियों व 36 बिरादरी के योद्धाओं को जाता है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि मंत्री जी तो युद्ध के उस समय में अपने घोड़े लेकर भाग गए थे।
जयहिन्द ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री बढ़िया घोषणाएं करके गए होंगे तो उनकी बड़ाई करेंगे वरना लड़ाई करेंगे। जब मुख्यमंत्री ने पच्चीस हजार युवाओं को रोजगार दिया था तब भी हमने देसी घी का भंडारा लगाया था।