ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

संकल्प और समर्पण के आगे कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं : डाॅ. धनाना

आईएएस बनी बेटी स्वाति फौगाट का किया स्वागत
भिवानी में आईएएस अधिकारी स्वाति फौगाट को सम्मानित करते डाॅ. फूल सिंह धनाना। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 2 जून (हप्र)

यूपीएससी की परीक्षा में 306वीं रैंक हासिल कर आईएएस बनी गांव मोड़ी की बेटी स्वाति फौगाट का सेक्टर-13 में सेक्टरवासियों ने सम्मानित किया। इस मौके पर दि भिवानी रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान रामकिशन शर्मा व डाॅ. फूल सिंह धनाना ने कहा कि स्वाति एक साधारण किसान परिवार से हैं।

Advertisement

स्वाति ने यह साबित कर दिखाया है कि अगर संकल्प और समर्पण हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। उन्होंने कहा कि यह सफलता केवल एक स्वाति की नहीं, बल्कि उस सोच की जीत है जो बेटियों को आगे बढ़ाने की हिमायत करती है। उन्होंने गांव की यह बेटी अब ना सिर्फ अपने परिवार की, बल्कि देशभर की बेटियों की प्रेरणा बन चुकी है।

उन्होंने स्वाति फौगाट को सम्मानित करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्वाति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों सहित गुरुजनों को दिया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन विजय पंचगांवा, प्रधान संदीप तंवर, कमल प्रधान, पार्षद सूर्या, प्रधान दिलबाग सांगवान, राजपाल आईजी, प्रधान धर्मबीर नेहरा, सुरेंद्र ठेकेदार, डीएसपी जगबीर बामला, प्रकाश ठेकेदार, पार्षद संदीप यादव भी मौजूद रहे तथा स्वाति फौगाट को बधाई दी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi Newsharyana newslatest news