पंचायत समिति वाइस चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास
विरोध में 27 मत पडे, तीन सदस्यों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया
हथीन पंचायत समिति के वाइस चेयरमैन सुमेर सिंह डागर के खिलाफ सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के कार्यालय के मीटिंग हाल में वोटिंग की गई। हथीन पंचायत समिति में 30 सदस्य हैं। वाइस चेयरमैन के खिलाफ 27 मत पड़े और तीन सदस्य गैर हाजिर रहे। पंचायत समिति सदस्य मनवीर तेवतिया ने अविश्वास को लेकर प्रस्ताव रखा।
समिति सदस्य बलदेव सिंह ने इसका समर्थन किया और शाकिर हुसैन ने पुष्टि की। चुनावी प्रक्रिया अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप की देखरेख में की गई। चुनाव में 27 सदस्यों (13 महिला और 14 पुरुष) ने भाग लिया। तीन सदस्यों ने चुनावी प्रक्रिया में भाग नहीं लिया। इनमें चेयरमैन असलम, वाइस चेयरमैन सुमेर सिंह डागर व अनारो देवी गहलब शामिल है।
सोमवार के हुए मतदान में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी जितेंद्र चौहान, समाज शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। चुनाव को लेकर खंड विकास कार्यालय के मीटिंग हाल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रहा। पंचायत समिति के नये वाइस चेयरमैन के चुनाव के बारे में अभी कोई तिथि तय नहीं की गई है।