चाबरी के सरपंच के हत्यारों का अभी तक नहीं लग पाया कोई सुराग
सरपंच एसोसिएशन ने की हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग
चाबरी गांव के सरपंच रोहतास की बृहस्पतिवार की रात को गोली मारकर हत्या के तीन बाद भी हत्यारों का सुराग नहीं लग पाया है। सरपंच एसोसिएशन ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि सरपंच के हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। गौरतलब है कि वारदात की रात सरपंच रोहताश अपनी बाइक पर जींद से गांव वापस लौट रहा था।
बृहस्पतिवार रात लगभग 12:30 बजे तक हत्यारों ने सरपंच का इंतजार किया। जैसे ही सरपंच की बाइक उन्हें नजर आई, हत्यारों ने बाइक रुकवा कर सरपंच के साथ मारपीट की। उसकी बाइक गिराकर सरपंच को उसकी ही लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर हत्यारे मौके से फरार हो गए। हत्यारों ने किसी तरह की लूटपाट नहीं की।
इससे साफ है कि हत्यारों का मकसद केवल सरपंच को मौत के घाट उतारने का था। सिविल लाइन थाना एसएचओ बलजीत सिंह के अनुसार हत्यारों का पता लगाने के लिए कुछ लोगों से पूछताछ की गई है। जल्द हत्यारों के बारे में सुराग जुटाकर उन्हें काबू किया जाएगा।
दूसरी तरफ जींद सरपंच एसोसिएशन जींद के प्रवक्ता ऋषिपाल हैबतपुर, सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रणबीर समेन ने जींद पुलिस प्रशासन से मांग की है कि रोहताश के हथियारों का जल्द पता लगाया जाए। हत्यारों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जाए और कड़ी सजा दी जाए।