गोहाना में जली निवार फैक्टरी, लाखों का माल व मशीनें खाक
गोहाना (सोनीपत), 11 जून (हप्र) शहर में जींद रोड स्थित एक निवार फैक्टरी में बुधवार को भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए गोहाना के अलावा गन्नौर व सोनीपत से दमकल की गाड़ियां मंगवाई गई। आग से...
Advertisement
गोहाना (सोनीपत), 11 जून (हप्र)
शहर में जींद रोड स्थित एक निवार फैक्टरी में बुधवार को भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए गोहाना के अलावा गन्नौर व सोनीपत से दमकल की गाड़ियां मंगवाई गई। आग से फैक्टरी की मशीनें, कच्चा और तैयार माल जलने से भारी नुकसान हुआ। शेड भी क्षतिग्रस्त हो गया। कृष्ण गोयल शहर में जींद रोड के पास गणपति टेक्सटाइल के नाम से फैक्टरी चलाते हैं। यहां पर निवार तैयार किया जाता है। बुधवार सुबह करीब 7 बजे शार्ट-सर्किट के चलते यहां आग लग गई। इन दिनों भीषण गर्मी में पड़ रही है, जिससे आग तेजी से फैल गई। दमकल विभाग के गोहाना केंद्र में फोन किया गया, जिसके बाद कर्मी फायर ब्रिगेड की छोटी व बड़ी गाड़ी लेकर पहुंचे। आग अधिक क्षेत्र में फैल चुकी थी, जिसके चलते गन्नौर व सोनीपत से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगवाई गई। चार गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। मालिक के अनुसार निवार तैयार करने की 6 मशीनें, धागे से भरे 4 हजार बोरे, 2 हजार किलोग्राम निवार आग की भेंट चढ़ गया।
गोहाना शहर और 89 पंचायतें सिर्फ दो फायर बिग्रेड के भरोसे
राज्य सरकार द्वारा भले ही गोहाना को जिला बनाने की तैयारी की जा रही है मगर दूसरी ओर यहां पर आग नियंत्रण के संसाधनों की तक कमी है। गोहाना में शहर के अलावा 89 पंचायतें आती हैं। दमकल के स्थानीय केंद्र में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां हैं। एक गाड़ी के टैंक की क्षमता दो हजार लीटर और दूसरी गाड़ी के टैंक की क्षमता 7,500 लीटर पानी भरने की क्षमता है। इन दिनों गांव धनाना स्थित आश्रम में सत्संग चला हुआ है, जहां पर बड़ी गाड़ी को भेजा गया था। बुधवार सुबह जब निवार फैक्ट्री में आग लगी तो स्थानीय केंद्र से टीम छोटी गाड़ी को लेकर मौके पर पहुंची। उसके बाद धनाना से गाड़ी मंगवाई गई। तब भी काम नहीं चला तो सोनीपत व गन्नौर से भी गाड़ी मंगवानी पड़ी। पिछले दिनों गोहाना में आरा मील में आग लगी थी, तब भी दूसरे केंद्रों से फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मंगवानी पड़ी थी।
गियर फंसा तो लगाना पड़ा धक्का
फैक्टरी में आग बुझाने के लिए पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी का पीटीओ गियर फंस गया। इससे गाड़ी आगे व पीछे नहीं हो पाई। कर्मियों ने धक्का लगाकर गाड़ी को आगे व पीछे किया, जिसके बाद फंसा गियर निकल पाया।
क्षेत्र में जब भी आग लगने की बड़ी घटना होती है तो आसपास के केंद्रों से गाडिय़ां मंगवाई जाती हैं। गोहाना केंद्र के पास सिर्फ दो गाडिय़ां हैं।
-रमेश कुमार, लीडिंग फायरमैन, गोहाना
Advertisement
×