नितिन धनखड़ ने प्रो कबड्डी लीग के अपने सातवें मैच में लगाया सुपर-10
गांव कलोई निवासी नितिन धनखड़ ने प्रो कबड्डी लीग में इस सीजन के अपने सातवें मैच में सुपर-10 लगाया है। उन्होंने अब तक इस सीजन में आठ मैचों में 101 रेड प्वाइंट हासिल किए हैं। जयपुर के सवाई मान सिंह...
गांव कलोई निवासी नितिन धनखड़ ने प्रो कबड्डी लीग में इस सीजन के अपने सातवें मैच में सुपर-10 लगाया है। उन्होंने अब तक इस सीजन में आठ मैचों में 101 रेड प्वाइंट हासिल किए हैं। जयपुर के सवाई मान सिंह इंडोर स्टेडियम में मंगलवार को जयपुर पिंक पैंथर्स और यू मुंबई की टीम के बीच प्रो. कबड्डी लीग का मैच खेला गया। शुरुआती दस मिनट के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम 12-5 के अंतर से आगे रही। इसके बाद मुंबई की टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। आधा खेल समाप्त होने तक यू मुंबई की टीम 17-16 से बढ़त बना ली। इसके बाद जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम पिछड गई। 40 मिनट का खेल समाप्त होने तक दोनों टीमें 38-38 प्वाइंट के साथ बराबर रही। टाई ब्रेकर के अनुसार दोनों टीमों को पांच-पांच रेड करने का मौका मिला, जिसमें जयपुर पिंक पैथर्स की टीम ने 6-4 के अंतर से यू मुंबई को हरा दिया। नितिन धनखड़ ने मैच में कुल 14 प्वाइंट हासिल किए, जिसमें 11 रेड प्वाइंट व तीन बोनस प्वाइंट शामिल रहे। वहीं, नितिन ने मैच में कुल 20 रेड की, जिसमें से 14 रेड सफल रही, तीन रेड असफल रही और 3 रेड खाली रही।