पं. सीताराम शास्त्री स्कूल की निहारिका ने जीता कांस्य
कुरुक्षेत्र में 27 अगस्त को आयोजित हुई राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में स्थानीय महम गेट स्थित पंडित सीताराम शास्त्री गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्रा निहारिका ने कांस्य पदक जीतकर खेल नगरी भिवानी का मान बढ़ाया है। पदक विजेता निहारिका का स्कूल में स्वागत किया गया तथा स्कूल पहुंचने पर प्राचार्या सोनिया कौशिक ने निहारिका को तिलक लगाकर सम्मानित किया। इस दौरान उनके चेहरे पर गर्व की चमक साफ दिखाई दे रही थी। प्राचार्या सोनिया कौशिक ने निहारिका के समर्पण और कड़ी मेहनत की सराहना की और कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर रही हैं, बस उन्हें मौका मिलने की जरूरत है। उन्होंने निहारिका को भविष्य में और भी बड़ी सफलताएं हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। निहारिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, कोच और स्कूल के शिक्षकों को दिया, जिन्होंने हमेशा उसका समर्थन किया। प्राचार्या सोनिया कौशिक ने यह भी कहा कि हर माता-पिता को अपनी बेटियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। यह उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने में मदद करता है।