मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्रभावित लोगों की मदद के लिए निफ्टम ने बढ़ाया हाथ

यमुना के बढ़ते जल स्तर के बीच उसके किनारे बसे गांवों के प्रभावित परिवारों की मदद के लिए राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान, (निफ्टम) कुंडली ने आगे आकर ग्रामीणों के लिए खाद्य सामग्री के पैकेट तैयार किए हैं।...
सोनीपत में बुधवार को डीसी सुशील सारवान से मिलते निफ्टम के निदेशक डॉ. हरिंद्र सिंह ओबराय। -हप्र
Advertisement

यमुना के बढ़ते जल स्तर के बीच उसके किनारे बसे गांवों के प्रभावित परिवारों की मदद के लिए राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान, (निफ्टम) कुंडली ने आगे आकर ग्रामीणों के लिए खाद्य सामग्री के पैकेट तैयार किए हैं।

निफ्टम के निदेशक डॉ. हरिंद्र सिंह ओबराय ने बुधवार को उपायुक्त सुशील सारवान से भेंट कर संस्थान द्वारा तैयार किए गए 300 खाद्य सामग्री के बड़े पैकेट उन्हें भेंट किए। इन पैकेट्स में बेसन के लड्डू, जूस, केक और स्नैक्स जैसी पोषणयुक्त सामग्री शामिल है ताकि प्रभावित लोगों को इस कठिन समय में संतुलित आहार मिल सके और उनका स्वास्थ्य सुरक्षित रह सके। साथ ही उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर निफ्टम तुरंत अपनी ओर से अतिरिक्त पैकेट तैयार कर उपलब्ध करवाएगा।

Advertisement

डीसी सुशील सारवान ने निफ्टम की इस सराहनीय पहल के लिए निदेशक डॉ. ओबराय और उनकी टीम का धन्यवाद किया।

डीसी ने खाद्य सामग्री को तुरंत नायब तहसीलदार, राई के कार्यालय में भिजवाने और वहां से प्रभावित परिवारों तक वितरित करने के निर्देश दिए हैं।

Advertisement
Show comments