मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एनएचएआई अधिकारी नहीं सुन रहे प्रशासन, जन प्रतिनिधियों की बात

एनएचएआई के अधिकारियों पर आरोप है कि वे अपने ही विभाग के नियमों को लागू नहीं करवा पा रहे। इसकी शिकायत लोकसभा में जींद जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे तीन सांसदों तक पहुंची है। कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने कहा कि...
जींद- संगरूर नेशनल हाईवे के खटकड़ टोल प्लाजा पर बंद की गई फ्री लेन। हप्र
Advertisement

एनएचएआई के अधिकारियों पर आरोप है कि वे अपने ही विभाग के नियमों को लागू नहीं करवा पा रहे। इसकी शिकायत लोकसभा में जींद जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे तीन सांसदों तक पहुंची है।

कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने कहा कि वह एनएचएआई के चेयरमैन और सचिव से इस संबंध में बात करेंगे। इस समय हरियाणा में सबसे ज्यादा नेशनल हाईवे जींद जिले से गुजर रहे हैं। इनकी संख्या कुल मिलाकर 9 है। जिले से गुजर रहे नेशनल हाईवे में दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस वे, रोहतक-संगरूर नेशनल हाईवे, हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे, जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे और इस्माइलाबाद से नारनौल जाने वाला नेशनल हाईवे नंबर 152 डी प्रमुख हैं। इनके अलावा जींद- भिवानी, जींद-करनाल और जींद-गोहाना नेशनल हाईवे भी जींद जिले से होकर गुजरता है।

Advertisement

प्रत्येक हाईवे पर कुछ न कुछ समस्या

जींद जिले में एनएचएआई के तीन प्रोजेक्ट डायरेक्टर का कार्य क्षेत्र है। जींद में हालत ऐसे हैं कि जींद-संगरूर नेशनल हाईवे पर जींद में नरवाना रोड पर बना फ्लाईओवर रिपेयर के बाद जगह-जगह से धंस चुका है। यहां कभी भी कोई बड़ा सड़क हादसा हो सकता है। जींद में ही रोहतक रोड पर बना फ्लाईओवर कई जगह से टूट चुका है। इस समस्या का स्थाई समाधान एनएचएआई के अधिकारी नहीं कर पा रहे।

इसी नेशनल हाईवे पर खटकड़ टोल प्लाजा हो या जींद-सोनीपत ग्रीन फील्ड नेशनल हाईवे का भिड़ताना टोल प्लाजा हो, या फिर हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे का बद्दोवाल टोल प्लाजा हो, इनमें से किसी पर भी फ्री लेन मेंटेन नहीं हो रही।

खुद डीसी और एसपी के आदेश भी एनएचएआई के अधिकारी नहीं मान रहे हैं। टोल प्लाजा पर फ्री लेन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। जींद जिले में नेशनल हाईवे के फ्लाईओवर के साथ बने सर्विस रोड टूटे हुए हैं।

इनकी रिपेयर नहीं हो रही। फ्लाईओवर पर रात के समय लाइट भी नहीं जल रही, जबकि खुद जींद के भाजपा विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा सर्विस रोड की रिपेयर करवाने और फ्लाईओवर पर रात के समय स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करने के आदेश एनएचएआई के अधिकारियों को दे चुके हैं। उनके आदेश को भी अनसुना कर रहे हैं।

Advertisement