नवजात बच्ची के शव को खेतों में फेंका, जांच शुरू
चरखी दादरी, 29 जून (हप्र)
जिले के गांव खेड़ी बत्तर क्रशर जोन में नवजात बच्ची का शव मिला है। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और निरीक्षण के बाद शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने बच्ची की मां की तलाश में आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दें कि क्रशर पर काम करने वाले प्रवासी लोगों ने एक कुत्ता द्वारा नवजात शिशु को ले जाते देखा तो उन्होंने शोर मचाया। श्रमिकों ने खेत मालिक व क्रशर जोन प्रधान नवीन सांगवन को पूरी घटना से अवगत करवाया। उन्होंने डायल 112 पर कॉल कर घटना से सूचना दी।
इस दौरान एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया और निरीक्षण के बाद शव को कब्जे में लेकर दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया। ग्रामीणों रतीराम, राकेश आदि ने बताया कि कुत्तों ने शव को नोच रखा था। पुलिस जांच अधिकारी एसआई राजकुमार ने कहा कि आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर नवजात को फेंकने वाली की पहचान कर उसे सजा दिलाने का काम करेंगे।