हेम नगर और खन्ना कॉलोनी में बिछाई जाएगी नयी सीवरेज लाइन
सोनीपत, 1 मई (हप्र)
विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने हेम नगर और खन्ना कॉलोनी में 80 लाख रूपये बिछाई जाने वाली नयी सीवर लाइन के कार्य का नारियल तोड़कर विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इसके बिछने से इन क्षेत्रों जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। विधायक मदान ने बताया कि हेम नगर और खन्ना कॉलोनी में पुरानी सीवर लाइन के पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण कई महीने से सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है, जिसके चलते लोगों के घरों के आगे दूषित जलभराव हो रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए नयी सीवरेज लाइन डालने का टेंडर जारी किया गया था लेकिन बीच में मेयर उपचुनाव और आचार संहिता लगने के कारण टेंडर प्रक्रिया में विलंब हुआ था। आज सीवरेज लाइन डालने के कार्य का शुभारंभ कर दिया गया है और दो से तीन सप्ताह में इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।
मेयर राजीव जैन ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत दोनों कॉलोनियों में करीब दो किलोमीटर लंबी सीवर लाइन बिछाई जाएगी। लाइन बिछाने के तुरंत बाद सडक़ की मरम्मत भी कराई जाएगी। इस लाइन के मुख्य लाइन में जोडऩे के बाद दोनों कॉलोनियों में दूषित जलभराव की समस्या से स्थायी तौर पर निजात मिलेगी।
इस अवसर पर निगम पार्षद सुरेंद्र मदान, विजय अरोड़ा, राम किशन मदान, महावीर, संजय अरोड़ा, अमन दुरेजा, सुशील कुमार और कुलदीप वत्स समेत अनेक लोग मौजूद रहे।