गुड़ मंडी में सीवरेज व पेयजल आपूर्ति के लिए बिछेगी नयी पाइप लाइन
विधायक निखिल मदान ने मेयर राजीव जैन के साथ मिलकर सोमवार को करीब 37 लाख रूपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का नारियल तोड़कर शुभारंभ किया। विधायक मदान ने बताया कि 14 लाख रूपये की लागत से गुड़ मंडी में सीवरेज लाइन तथा 11.50 लाख रूपये की लागत से पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। बारिश के मौसम के बाद विकास कार्यों क गति बढ़ाई जाएगी। मेयर राजीव जैन ने बताया कि इंद्रलोक की दो गलियों की 2.50 लाख रुपये की लागत से मरम्मत की जाएगी। साथ ही मिर्च मंडी की सीवरेज लाइन की 9 लाख रूपये से मरम्मत की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस भी क्षेत्र से उनके पास विकास कार्य कराए जाने को लेकर डिमांड आती है, वहां सर्वे कराकर तुरंत कार्य शुरू कराए जा रहे हैं। इस अवसर पर निगम पार्षद अतुल जैन, डॉ. ओम प्रकाश अत्रे, चेयरमैन संजय वर्मा, नवीन मंगला ,नरेश वर्मा, नीरज सोनी, चरण सिंह जोगी, नीरज आत्रेय, अनिल, अजय गोयल, प्रदीप बंसल, जयपाल गोयल, पवन तनेजा, वीरेंद्र, सूरज जैन ,राजेश वर्मा, बृजमोहन, सुरेश, मामन तायल, सचिन, रामकरण गर्ग, ब्रह्म प्रकाश राठी व श्रीनिवास जैन आदि भी मौजूद रहे।