नयी शिक्षा नीति को पूर्णता से किया जाए लागू : महिपाल ढांडा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने के लिए हमारे विश्वविद्यालय अध्यापक नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत दर्शाई गई नीतियों को अपनाकर पूर्ण तन्मयता से कार्य करें।
यह आवाह्न हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय के डीन, विभागाध्यक्षों, परीक्षा नियंत्रक एंव कुलसचिव को संबोधित करते हुए किया। शिक्षा मंत्री विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों से नई शिक्षा नीति के विभिन्न आयामों को लेकर परिचर्चा कर रहे थे। इस दौरान प्राध्यापकों से उन्होंने नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए अपनाए जा रहे कदमों पर विचार जानें और उनके सुझाव आमंत्रित किए। लगभग 3 घंटे तक चली इस बैठक में मुख्यमंत्री के ओएसडी राज नेहरू ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए उन्होंने कौशल विकास तथा मल्टीडिसीप्लिनरी कोर्सेज के संदर्भ में गहन विचार रखते हुए विश्वविद्यालय को आह्वान किया कि कौशल कार्यक्रमों को राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क के अनुसार बनाएं, जिससे ज्ञान कौशल और योग्यता के स्तरों को सही रूप से विद्यार्थियों में कौशल विकास किया जा सके।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी और कुलसचिव भावना शर्मा ने इस अवसर पर शिक्षा मंत्री महीपाल ढाँडा, एमएलए घनश्याम शर्राफ, एमएलए कपूर सिंह वाल्मीकि तथा मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी प्रो. राज नेहरू एवं वीरेंद्र कौशिक का स्वागत करने के पश्चात कहा कि इस शिक्षा सत्र से विश्वविद्यालय के सभी विभागों तथा संबंध महाविद्यालय में नई शिक्षा नीति को पूर्णत: लागू कर दिया गया है।