Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरियाणा खेल विश्वविद्यालय राई में शुरू होंगे नये कोर्स

पाठ्यक्रमों में 500 सीटों के लिए अब तक 600 से अधिक आवेदन मिले
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सोनीपत, 30 जून (हप्र)

हरियाणा खेल विश्वविद्यालय, राई में 15 जुलाई तक दाखिले होंगे। अब तक 500 सीटों के लिए 600 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। विश्वविद्यालय खेल के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए कई नये कोर्स शुरू कर

Advertisement

रहा है।

विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों की जानकारी देते हुए कुलपति एवं पूर्व पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि इस शैक्षणिक सत्र में 4 वर्षीय बीएससी खेल विज्ञान तथा बीपीईएस बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स में कक्षा 12वीं के पश्चात प्रवेश लिया जा सकता है। इसके अलावा स्नातक के बाद दो वर्षीय एमपीईएस शारीरिक शिक्षा एवं खेल में प्रवेश की सुविधा उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स कोचिंग भी संचालित किया जा रहा है, जिसमें एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी, क्रिकेट, फुटबॉल, हैंडबॉल, कबड्डी, लॉन टेनिस, वॉलीबॉल, कुश्ती, योग, जूडो, तैराकी, हॉकी, शूटिंग व तलवारबाज़ी जैसे खेल शामिल हैं।

खेलों के क्षेत्र में विशेषीकृत कोर्सों की शुरुआत : खेल विश्वविद्यालय द्वारा खेल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट एवं पेशेवर प्रशिक्षण को ध्यान में रखते हुए एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की शुरुआत की गई है जिसमें खेल मनोविज्ञान, खेल पोषण, खेल प्रबंधन, स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग, स्पोर्ट्स जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन आदि शामिल हैं।

कुलपति अशोक कुमार ने बताया कि खेल विश्वविद्यालय, राई द्वारा संचालित स्पोट्र्स कोचिंग में स्नातकोत्तर डिप्लोमा को नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान-पटियाला, लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान- ग्वालियर के अलावा भारत के किसी भी यूजीसी मान्यता प्राप्त खेल विश्वविद्यालय के समकक्ष माना जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया एक नजर में

विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जा रही है। विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय विद्यार्थियों को अपने सभी दस्तावेजों की स्कैन प्रतियां, पासपोर्ट आकार की फोटो एवं हस्ताक्षर स्कैन रखना आवश्यक होगा। आवेदन शुल्क 150 से 500 रुपये के बीच है, जो केवल ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा।

Advertisement
×