भतीजे ने किया विश्वासघात, महिला की धोखे से हड़पी जमीन, मामला दर्ज
रोहतक, 26 मई (निस)
महम थाना के अंतर्गत गांव मदीना कोरसान में एक महिला की धोखे से जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार गांव मदीना कोरसान निवासी बाला देवी ने बताया कि वह अनपढ़ व घरेलू महिला है और उसके पति की मौत हो चुकी है। उसके सगे देवर के लड़के नवीन ने फायदा उठाते हुए धोखे से उसकी जमीन हड़प ली। महिला ने बताया कि आरोपी ने उसे कहा कि उसके हिस्से की जमीन के रिकार्ड में मलकीयत गलत दर्ज है, उसे ठीक करवाने के लिए वह उसे अपने साथ तहसील ले गया और धोखाधड़ी करके उसके हिस्से की जमीन आरोपी ने अपने नाम करवा ली। इतना ही नहीं आरोपी ने उसके बैंक खाते में भी अपना मोबाइल नंबर जोड़ कर लेन देन करने लगा। महिला ने आरोप लगाया कि नवीन ने उससे दो लाख रुपये भी ले लिए है और अब जव वह अपनी जमीन और पैसे मांग रही है तो उसे मारने की धमकी दे रहा है।