कुत्ता दफनाने के विवाद में पड़ोसी की सुआ घोंपकर हत्या
गोहाना (सोनीपत), 22 जून (हप्र) शहर के गौतम नगर में घर के सामने खाली प्लॉट में मरा कुत्ता दफनाने से रोकने पर ई-रिक्शा चालक ने अपने पड़ोसी की सुआ घोंपकर हत्या कर दी। हमले के दौरान पड़ोसी व उसके परिजन...
Advertisement
गोहाना (सोनीपत), 22 जून (हप्र)
शहर के गौतम नगर में घर के सामने खाली प्लॉट में मरा कुत्ता दफनाने से रोकने पर ई-रिक्शा चालक ने अपने पड़ोसी की सुआ घोंपकर हत्या कर दी। हमले के दौरान पड़ोसी व उसके परिजन भतीजे के जन्म दिन की पार्टी करने के बाद हुक्का गुडग़ुड़ा रहे थे। रिक्शा चालक ने नाम से आवाज देकर उसे घर से बाहर बुलाया और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। शहर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
मूल रूप से गांव रुखी के नसीब सिंह का परिवार हाल में गोहाना में महम रोड स्थित गौतम नगर में रहता है। उसके पड़ोस में राजू रहता है जो ई-रिक्शा चलाता है। नसीब के बड़े भाई सोनू बागड़ी ने पुलिस को बताया कि शनिवार सुबह गली में एक कुत्ता मर गया था। राजू कुत्ते को नसीब के घर के सामने खाली प्लॉट में दफनाने के लिए खुदाई कर रहा था। नसीब सिंह ने कहा कि दफनाने से यहां पर बदबू आएगी। इस पर दोनों में कहासुनी हो गई। इसके बाद राजू चला गया।
शनिवार को भतीजे का जन्म दिन था, जिसकी खुशी में परिवार के लोगों ने रात को पार्टी मनाई। पार्टी मनाकर रात करीब 11 बजे नसीब, सोनू व उनका मामा दीपक हुक्का पीने लगे। दिन में हुई कहासुनी की रंजिश में राजू वहां पहुंच गया और दरवाजा खटखटाकर नसीब को बाहर बुलाया। नसीब जैसे ही दरवाजा खोलकर घर से बाहर निकला तो राजू ने बर्फ तोड़ने के सुए से उसके सीने और पसलियों में वार कर दिए। नसीब घायल होकर होकर गली में गिर पड़ा। चीख-पुकार सुनकर परिजन और पड़ोस के लोग एकत्रित हुए। उन्होंने राजू को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह फरार हो गया।
परिजन नसीब को नागरिक अस्पताल लेकर गए, जहां पर चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। रविवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
''मृतक के भाई की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। शनिवार को दोनों में कहासुनी हुई थी। नुकीले हथियार से हत्या की गई है।''
-संदीप कुमार, जांच अधिकारी
Advertisement
×