नीट-यूजी परीक्षा आज : परीक्षा केंद्रों पर पुलिस के पुख्ता प्रबंध
आज होने वाली नीट-यूजी परीक्षा को संपन्न करवाने के लिए झज्जर पुलिस पूरी तरह तैयार है। नीट परीक्षा के लिए झज्जर में कुल 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पुलिस ने सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इनके आसपास धारा-163 लगाई गई है।
डीसीपी झज्जर लोगेश कुमार ने आदेश दिए हैं कि परीक्षा केंद्रों में केवल ड्यूटी पर तैनात स्टाफ और परीक्षार्थियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली जाएगी, जिसके लिए एचएचएमडी और फ्रिस्किंग टीम को तैनात किया गया है। परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर आने पर भी पाबंदी रहेगी।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केंद्रों के आस-पास सभी फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। ट्रैफिक को यातायात को सुचारू रूप से चलाने के 12 नाके लगाए गए हैं। डीसीपी लोगेश कुमार ने सभी होटल, गेस्ट हाउस संचालक व आमजन से भी अपील की है की कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तुरंत इसकी सूचना डायल 112 या संबंधित पुलिस थाना या चौकी में तुरंत दें।
नारनौल : 8 केंद्रों पर 3392 परीक्षार्थी देंगे नीट परीक्षा
नारनौल (हप्र) : मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आज होने वाली नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) प्रवेश परीक्षा के लिए जिले में कुल 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी केंद्रों पर 3392 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा का समय दोपहर 2 से 5 तक है। केंद्र पर 11 बजे परीक्षार्थियों की एंट्री शुरू हो जाएगी। दोपहर 1.30 बजे के बाद कोई एंट्री नहीं होगी। परीक्षा की संवेदनशीलता को देखते हुए बिना आई कार्ड केंद्र पर किसी की एंट्री नहीं होगी। नीट की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी अपने आई कार्ड के अलावा कोई भी सामान अंदर नहीं ले जा सकेगा।