ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नीट शांतिपूर्ण संपन्न: 6 परीक्षा केंद्रों पर 2365 अभ्यर्थी पहुंचे

सोनीपत, 4 मई (हप्र) राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) जिले में शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुई। जिले में 2437 अभ्यर्थियों के लिए 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें से 2365 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। सुरक्षा और व्यवस्था के...
Advertisement

सोनीपत, 4 मई (हप्र)

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) जिले में शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुई। जिले में 2437 अभ्यर्थियों के लिए 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें से 2365 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। सुरक्षा और व्यवस्था के लिहाज से जिला प्रशासन ने चाक-चौबंद इंतजाम किए थे। दो चरणों में कड़ी चेकिंग, यातायात नियंत्रण और गर्मी से राहत के लिए की व्यवस्थाएं नजर आईं। जिले में पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुरथल अड्डा, मुरथल गांव, मॉडल संस्कृति स्कूल मॉडल टाउन, दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल, पीएमश्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बारोटा और पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय नाहरा शामिल रहे। अभ्यर्थियों का प्रवेश सुबह 11 बजे शुरू हो गया था। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की जांच दो चरणों में की गई। पहले चरण में प्रवेश द्वार पर स्थानीय पुलिस और होम गाड्र्स ने चेकिंग की। दूसरे चरण में एनटीए द्वारा अधिकृत एजेंसी ने बायोमीट्रिक सत्यापन व दस्तावेजों की जांच की।

Advertisement

Advertisement