एनसीबी ने भोजावास में छापेमारी कर कैंपर चालक से बरामद की स्मैक
ड्यूटी मजिस्टेट की उपस्थिति में टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम
हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंटोल ब्यूरो रेवाड़ी की टीम ने कनीना क्षेत्र में छापेमारी कर एक युवक से स्मैक बरामद की है। टीम ने कनीना थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने मौके पर पंहुच कर महेन्द्रा कैम्पर को कब्जे में लेकर एक युवक को गिरफ्तार किया। आराेपी ने अपना नाम जयप्रकाश उर्फ जेपी निवासी बोहका, थाना खोल बताया।
कार्रवाई पूरी करने के बाद राजपत्रित अधिकारी नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल की उपस्थिति में तलाशी ली गई तो उसके लोवर से मोबाइल और एक 50 एनडीपीएस का नोटिस मिला। गाड़ी को खोल कर चेक किया तो हैंड ब्रेक के पास एक प्लास्टिक की पॉलीथीन मिली, जिसमें स्मैक (हेरोईन) थी।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल की उपस्थिति में उसका इलेक्ट्रॉनिक कांटा से वजन किया तो 7.75 ग्राम मिला। पुलिस ने आरोपी जेपी वासी बोहका, थाना खोल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।