नौसेना लेफ्टिनेंट का सैनिक सम्मान के साथ संस्कार
जिले के गांव छपार निवासी नौसेना अधिकारी का राजस्थान में हुए सड़क हादसे में निधन हो गया। वह नैवी में बतौर लेफ्टिनेंट गुजरात के जामनगर में तैनात थे और बाइक पर छुट्टी लेकर घर आ रहे थे। एक पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी जिनकी जयपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। बुधवार को उनके पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई।
जानकारी अनुसार प्रवेश सांगवान 19 मई को छुट्टी लेकर बाइक पर अपने गांव छपार आ रहे थे। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर अंतेला के समीप निर्माणाधीन पुल के समीप सर्विस रोड़ पर तेज गति पिकअप डाला से एक्सीडेंट हो गया। आसपास के लोग उन्हें शाहपुर ले गए जहां से उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया। यहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।
बुधवार को उनका शव गांव में पहुंचा जहां सैन्य सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी गई। वहीं उनके पिता कर्नल सलेश सांगवान ने बेटे को मुखाग्नि दी। इस अवसर पर विधायक उमेद पातुवास, पूर्व जिला पार्षद धर्मेंद्र छपार, आजाद सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।