पेड़ काटने के विरोध में सड़क पर उतरे प्रकृति प्रेमी, निकाली शव यात्रा
सेक्टर-6 स्थित बाग में रात के अंदेरे में वर्षो पुराने हरे-भरे पेड़ काटने के विरोध में शुक्रवार को जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिंद के नेतृत्व में काफी संख्या में प्रकृति प्रेमी सड़क पर उतरे और कटे हुए पेड़ों को लेकर शहर में शव यात्रा निकाली। साथ ही लघु सचिवालय का भी घेराव किया और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर उपायुक्त को भी ज्ञापन भी सौंपा। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने प्रकृति प्रेमियों को आश्वसन दिया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी।
नवीन जयहिंद ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाकर लोगों को पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रशासनिक अधिकारी वर्षों पुराने हरे-भरे पेड़ों को कटवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस जगह पर पेड़ काटे गए हैं, उससे आसपास काफी संख्या में लोग रहते हैं और ये पेड़ लोगों के लिए आक्सीजन प्लांट हैं, लेकिन इसके बावजूद पेड़ों को काटा गया है, जिसके चलते प्रकृति प्रेमियों में भारी गुस्सा है।
नवीन जयहिंद ने बताया कि जमीन का मामला अदालत में विचाराधीन है, लेकिन उसके बावजूद एचएसवीपी विभाग पेड़ कटवा रहा है। उपायुक्त ने प्रकृति प्रेमियों को आश्वासन दिया कि इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी और जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ सख्त कारवाई भी अमल में लाई जाएगी।